HTML tutorial

नागौर से बड़ी खबर: पानी में डूबने से चार की मौत,बेटे को बचाते हुए माँ भी डूबी,पढ़ें खबर




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नागौर में पानी में डूबने से चार लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हुई है। जिनमें दो मासूम भाईयों की मौत हो गयी तो दूसरी और बेटे को बचाते हुए मां भी पानी में डूब गई।
डीडवाना के शीतल कुंड एरिया में गुजरात के रहने वाले राकेश रहता है। उसके दो बच्चे कद्दू (4) और राजू (3) की सुबह करीब 9 बजे घर के पास स्थित तालाब में डूबने से मौत हो गई। दोनों के शव राजकीय डीडवाना अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए है। परिजनों ने डूबने से मौत होने की रिपोर्ट दी है। जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे पानी में गिर गए थे। एक बच्चा पानी में दिखा तो वह उसे निकालने के लिए पानी में कूद गया। नाडी का पानी तेज चल रहा था। दूसरा बच्चा भी पानी के अंदर कांटों में मिला। बच्चे को निकालने के दौरान कुछ कांटे उसके हाथ में भी चुभ गए। दोनों बच्चों को निकालकर डीडवाना अस्पताल ले गए, जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

 

वहीं डीडवाना-कुचामन जिले के आनंदपुरा गांव स्थित शनिवार को एक खेत में बने कुएं में डूबने से मां-बेटे की मौत हो गई। आनंदपुरा गांव निवासी बजरंग लाल जाट ने थाने में मर्ग दर्ज करवाई है कि उसका 24 वर्षीय बेटा विष्णु खेत में बने कुएं की मोटर दुरुस्त कर रहा था। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वो कुएं में गिर गया। बेटे के कुएं में गिरने की आवाज सुनकर पास में ही मौजूद बजरंग लाल की पत्नी पांची देवी उसको बचाने के लिए कुएं में लटकी और गिर गई। कुएं में गिरने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस थाना कुचामनसिटी में मर्ग दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!