sun pharma share price राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए विवाद और सीजफायर के बाद लगातार भारत-अमेरिका के रिश्तों में तल्खी जारी है। लगातार दोनो देशों के बीच रिश्तों की कड़वाहट अब व्यापार पर भी सीधे तौर पर दिखने लगी है। ऐसे में लगातार अमेरिका भारत पर दबाव बनाने के लिए नई-नई रणनीति अपना रहा है।


अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने ब्रांडेड या पेटेंटेड दवाई पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ये टैरिफ 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा। यह टैक्स उन कंपनियों पर नहीं लगेगा जो अमेरिका में ही दवा बनाने के लिए अपना प्लांट लगा रही हैं।
भारत पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने पहले ही 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। ये टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो चुका है। कपड़े, जेम्स-ज्वेलरी, फर्नीचर, सी फूड जैसे भारतीय प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट इससे महंगा हो गया है। हालांकि दवाओं को इस टैरिफ से बाहर रखा गया था।
ट्रम्प ने कहा- 1 अक्टूबर से हम ब्रांडेड या पेटेंटेड दवाई पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा देंगे, सिवाय उन कंपनियों के जो अमेरिका में अपना दवा बनाने वाला प्लांट लगा रही हैं। लगा रही हैं का मतलब होगा कंस्ट्रक्शन चल रहा है। इसलिए, अगर कंस्ट्रक्शन शुरू हो गया है, तो उन दवाइयों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
भारत जेनेरिक दवाइयां अमेरिका को एक्सपोर्ट करने वाला सबसे बड़ा देश है। 2024 में भारत ने अमेरिका को लगभग 8.73 अरब डॉलर (करीब 77 हजार करोड़ रुपए) की दवाइयां भेजीं, जो भारत के कुल दवा एक्सपोर्ट का करीब 31 प्रतिशत था।






