Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। खाना बनाते समय तबीयत खराब हो जाने और एक युवक की अचानक मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा क्षेत्र की है। जहां पर दाल मिल में काम करने वाले युवक की मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के रिश्तेदार बीटू ने रिपोर्ट दी है।
परिवादी ने बताया कि 20 सितंबर की सुबह वह अपने भाई नितेश कुमार के साथ किराये के कमरे खाना बना रहे थे। इसी दौरान नितेश के पेट में अचानक से दर्द हुआ तो उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गयी। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।