Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सरकारी टीचर द्वारा नाबालिग के साथ अभद्रता करने और दुष्कर्म का प्रयास करने की खबर सामने आयी है। इसको लेकर नाबालिग के परिजनों ने सरकारी टीचर के खिलाफ अनूपगढ़ के घड़साना थाने में मुकदमाद दर्ज करवाया है। परिजनों ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी 12 वर्षीय बेटी कक्षा 7 में पढ़ती है। जिसके बाद टीचर जयपाल मीणा ने अश्लील हरकतें की।
आरोपी शिक्षक पिछले एक महीने से छात्रा को गलत नीयत से छू रहा था। गुरुवार को जब छात्रा घर पहुंची, तो वह डरी और सहमी हुई थी। शुरुआत में उसने कुछ नहीं बताया। मां के बार-बार पूछने पर उसने पूरी घटना बताई। छात्रा ने बताया कि शिक्षक ने उसे किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी थी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।