Ed Action राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में बीते दिनों हुई ईडी की रेड़ के अब धीरे-धीरे जानकारियां खुलने लगी है। ईडी ने कई घंटो की कार्रवाई में बड़े स्तर पर साक्ष्यों को इकठ्ठा किया है। जिसको लेकर अब आगे की कार्रवाई की जा सकती है। ईडी ने 17 सितंबर को बीकानेर के कई क्षेत्रों में एक साथ दबिश दी थी। ईडी को इस छापेमारी में करोड़ों के लेनदेन की जानकारी सामने आ रही है साथ ही कुछ संदिग्ध दस्तावेज भी मिले है। इसमें बांग्लादेश की एक एनजीओ को आर्थिक सहायता देने के प्रमाण भी ईडी को मिले हैं।
ईडी को तलाशी अभियान के दौरान जुटाए साक्ष्यों से संदिग्ध माध्यमों से विदेशी धन संग्रह, हथियारों की तस्करी, भड़काऊ सामग्री का प्रसार और व्यक्तिगत तथा वैचारिक लाभ के लिए धार्मिक संस्थाओं का दुरुपयोग के प्रमाण मिले है। ईडी को विभिन्न ट्रस्टों सहित अलग-अलग खातों में करोड़ों का कैश भी मिलने की सूचना है। वहीं 20 बैंक खातों में करोड़ों रुपए का लेनदेन हुआ है।