Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में लगातार दूसरे दिन कांग्रेस के युवा नेता को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने की खबर सामने आयी है। दरअसल आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर पर इलाज में लापरवाही करने को लेकर कांग्रेस के युवा नेता रामनिवास कूकणा आंदोलन की राह पर है। कल आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर के बाहर धरना दे रहे कूकणा सहित उनके साथियों को पुलिस ने उठा लिया था। जिसके बाद आज फिर से कूकणा ने पैदल मार्च का एलान किया था। इसी दौरान आज फिर से पुलिस ने कूकणा सहित उनके साथियों को हिरासत में लिया है । कूकणा के साथ एनएयूआई के जिला अध्यक्ष हरिराम गोदार,श्रीकृष्ण गोदारा सहित अनेक प्रदर्शनकारियों को आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर के आगे से हिरासत में लिया है।
यह है मामला-दरअसल कुछ दिनों पूर्व आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर में इलाज करवाने पहुंचे एक मरीज की मौत हो गयी थी। जिसको लेकर परिजनों और कांग्रेस के युवा नेता कूकणा ने हंगामा किया और इलाज में लापरवाही के आरोप लगाए थे। इसी को लेकर लगातार विवाद जारी है हालांकि कूकणा के खिलाफ भी आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर द्वारा अस्पताल में कांच तोडऩे और पैसे मांगने का आरोप लगाया गया था।