Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लोहे की रॉड से हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नापासर पुलिस थाने में सुरतसिंहपुरा निवासी हंसराज ने हरिराम,रतिराम,नेनकराम,रामदयाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना सुरतङ्क्षसहपुरा में 8 सितंबर की शाम की है।
इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके पिता व भाई को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद आरोपियों ने उसके पिता पर लोहे की रॉड से मारपीट की। जिससे उसके पिता घायल हो गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।