Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अपहरण कर उठा ले जाने और पुलिस के पास जाने पर हत्या करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में सुरपुरा के रहने वाले जगदीश ने किशनलाल,अशोक,रामनिवास,रूपाराम,हड़मानाराम व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना भूरा चौक नोखा में 4 सितंबर की दोपहर की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी एकराय होकर आए और उसे जबरदस्ती करते हुए अपहरण कर गाड़ी में डालकर ले गए।
परिवादी ने बताया कि आरोपिायें ने उसके साथ मारपीट की और कहा कि तेरे बहनोई से हमारे लेनदेने के करीब 23 लाख 80 हजार रूपए बकाया है। जो कि मंगवाकर दें अन्यथा तुझे नहीं छोड़ेंगे। परिवादी ने बताया कि आरोपी इसके बाद उसे सूनसान जगह फेंककर चले गए और कहा कि मुकदमा दर्ज करवाया तो हत्यास कर देंगे। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।