Chandra Grahan news राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कल रविवार 7 सितंबर को बीकानेर के अधिकांश मंदिरों के पटट् करीब 15 घंटों तक मंगल रहेंगे। ऐेसे में भक्तों को रविवार दोपहर के बाद सोमवार की सुबह ही अपने भगवान के दर्शन होंगे। कल देशभर में साल का आखिरी चन्द्रग्रहण है। इस सम्बंध में ज्योतिषी ने बताया कि दोपहर 12:57 पर सूतक लग जाएगा। जो कि रविवार-सोमवार की रात 1:27 तक रहेगा। ग्रहण की शुरूआत 9 बजकर 57 मिनट पर होगी और 1:27 पर चन्द्रग्रहण समाप्त होगा। खण्डग्रास चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 03 घण्टे 30 मिनट्स की होगी।


ऐसे में कल रविवार 7 सितंबर की दोपहर के बाद से बीकानेर में भी भक्तों को मंदिरों में भगवान के दर्शन नहीं होंगे। करीब 15 घंटे के बाद सोमवार की अलसुबह ही भगवान के दर्शन कर पाएंगे। बजरंग धोरा धाम के पुजारी आशीष दाधीच ने बताया कि दोपहर साढ़े बारह बजे के बाद दर्शन नहीं होंगे। अगले दर्शन 8 सितंबर की सुबह ही होंगे।



