राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ट्रीटमेंट प्लांट पर काम करने वाले सफाईकर्मी के अचानक गायब हो जाने से सनसनी फैल जाने की खबर साामने आयी है। घटना नोखा के जोरावरपुरा क्षेत्र की है। जहां पर नगर पालिका के ट्रीटमेंट प्लांट पर काम करने वाला सफाईकर्मी अचानक गायब हो गया। मौके पर उसके जूते और मोबइल मिले है। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा कि सफाईकर्मी कहीं प्लांट में तो नहीं गिर गया है। सूचना मिलते ही पालिका की टीमें और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सफाईकर्मी को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।