लूणकरणसर से लोकेश बोहरा की रिपोर्ट
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। फास्ट टैग में गड़बड़ी को लेकर लगातार खबरें सामने आती रही है। एक बार फिर ऐसी ही खबर सामने आयी है। जहां पर बीते करीब तीन महीने से गाड़ी घर में खड़ी थी और मध्यप्रदेश में गाड़ी का टोल कट गया। दरअसल उरमूल ट्रस्ट में कार्यरत मुखराम सारण की गाड़ी तीन महीने से घर में खड़ी है। जैसे ही उनके मोबाइल पर फास्ट टैग से मध्यप्रदेश के रामनगर से टोल कटने का मैसेज आया तो मुखराज अंचभित हो गए कि आखिर ऐसे कैसे हो गया। ऐसे में मुखराम सारण ने कहा कि मेरी गाड़ी तेा घर पर खड़ी है तो फिर ऐसे टोल कट गया। इसको लेकर लगातार मुखराम चिंता में है। बता दे कि ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके है। जब गाड़ी मालिक को मैसेज के जरिये ही सूचना मिली की आपकी गाड़ी का टोल कट गया है। ऐसे में मुखराज चिंतित है कि आखिर वो अपनी शिकायत किसे बताएं।

Leave a Comment