राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के खेत रोही दावा में 26 अगस्त की सुबह करीब साढ़े आठ बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में दावा निवासी सहीराम पुत्र नारायणराम ने रिपोर्ट दी है।
परिवादी ने बताया कि उसके पिता नारायणराम ढ़ाणी में थे। काफी देर तक नहीं दिखे तो इधर उधर देखा लेकिन नहीं मिले। परिवादी ने बताया कि काफी देर बाद पडौसी के खेत में पेड़ पर फंदा लगाने की सूचना मिली। मौके पर उसके पिता पेड़ पर फंदे से झुलते मिले। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जंाच शुरू कर दी है।