राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आमजन को घर से निकलकर अपने काम पर जाने के लिए भी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही खबर सामने आई है दशनाम गौस्वामी मोहल्ला जनता प्याऊ रोड़ से। जहां पर बीते कई महीनों से सीवरेज ओवरफ्लो है और कोई भी सुनने वाला नहीं है। धरणीधर क्षेत्र की इस जगह के पास ही प्रसिद्ध माता जी का मंदिर है तो आवागमन के लिए भी यहीं सड़क है। ऐसे में स्कूल,मंदिर और अपने दिनचर्या के लिए जाने वाले लोग परेशान है ओर मजबूरन गंदगी के बीच में से जाने को मजबूर है। जहां पर सीवरेज ओवरफ्लो होने के साथ क्षतिग्रस्त भी चुका है। जिसके चलते कई बार हादसे हो चुके है। स्थानीय लोगों के अनुसार कई लोग इस टूटे हुए गटर के चलते हादसों के शिकार हो चुके है। दो वार्डो की सीमा से लगने वाले इस वार्ड के क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कई बार पार्षदों को ध्यान में लाने के बाद भी हाल जस के तस बने हुए है। आमजन ने इसको लेकर कई बार प्रदर्शन भी किया लेकिन अधिकारियो के जूं तक नहीं रेंगी।