राजस्थान फर्स्ट न्यूज़,बीकानेर। आज़ादी के सात दशक बाद भी कई गाँव ऐसे है जहां आज भी मूलभूत सुविधाओं की कमी है। इसी को लेकर आज ग्राम पंचायत राजेरा के ग्रामीण कलक्टर से मिले। ग्रामीणों ने बताया की गाँव में बिजली पानी व सड़क से जुड़ी समस्या लंबे समय से है। इसी के चलते आज जिला कलेक्टर नमृता वृष्णि से मिलकर ग्राम राजेरा में बिजली पानी सड़क इत्यादि समस्याओं से अवगत कराया व ज्ञापन सौंपा । ज़िला कलेक्टर ने समस्याओं का जल्दी समाधान करने का आश्वासन दिया । प्रतिनिधि मण्डल में सरपंच महेंद्र गोदारा, भाजपा सोशल मीडिया संभाग प्रभारी कोजुराम सारस्वत, मण्डल अध्यक्ष गणपत गोदारा,बुथ अध्यक्ष गिरधारी सुथार, राकेश सारस्वत, दानाराम गोदारा, मोहित सारस्वत, बीरबल सारस्वत, तोलाराम गोदारा, बृजमोहन सारस्वत आदि शामिल रहे ।
