राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर,21 अगस्त। अलसुबह घर में घुसकर सामान चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट थाने मे हाई सी.सैं. स्कूल के सामने रहने वाले साजन कुमार पुत्र सुखदेव ने पुनित पुत्र विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 19 अगस्त की सुबह 5 बजे की हे। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसका पडौसी अलसुबह उसके घर में घुसा और घर से 20 हजार की नकदी व अन्य सामान चोरी कर ले गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
