रामदेवरा में गिरी बम जैसी चीज,हो गया 8 फीट गड्ढा,मचा हड़कंप,पढ़ें खबर

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बॉर्डर इलाके में बम जैसे चीज गिरने की खबर सामने आयी है। घटना जैसलमेर के रामदेवरा की है। जहां एयरक्रॉफ्ट से बम जैसी चीज गिरने से हड़कंप मच गया। एजेंसियों से लेकर आमजन तक में हड़कंप मच गया। बम जैसी चीज गिरने से पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में 8 फीट गहरा गड्ढा हो गया।घटना आबादी से दूर सुनसान इलाके में हुई है। इससे कोई जनहानि नहीं हुई है। इस घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड में आ गई। घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे की है। गांव के ऊपर से बहुत कम ऊंचाई में एक एयरक्राफ्ट उड़ रहा था। इसी दौरान गांव की आबादी से करीब एक किलोमीटर दूर जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद एजेंसियों ने इसकी जांच के ओदश दिए है। इसको लेकर भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि आज पोखरण फायरिंग रेंज के पास तकनीकी खराबी के कारण भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान से एक एयर स्टोर अनजाने में बाहर निकल गया। इस घटना की जांच के लिए भारतीय वायुसेना द्वारा जांच के आदेश दिए गए हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!