Cm bhajanlal लाखों पोस्ट के जरिये किए जा रहे हैं कटाक्ष,पढ़ें खबर
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शुक्रवार की शाम 6 बजे से एक हैशटेग ट्रैंड हो रहा है। जिस पर कुछ ही घंटे में लाखों पोस्ट किए जा चुके है। यह हैशटेग भजनलाल हटाओ राजस्थान बचाओं के नाम से देशभर में ट्रैंड कर रहा है। सिज पर बीते करीब 15 घंटे में साढ़े तीन लाख से अधिक पोस्ट किए जा चुके है। लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम भजनलाल पर कटाक्ष के साथ पोस्ट किए जा रहे हैं।
जाने क्या लिख रहे हैं यूजर
एक यूजर ने लिखा कि भजनलाल ये हनुमान की सेना है। इस बार आपने गलत व्यक्ति से विरोध ले लिया है।
वहीं एक और यूजर ने लिखा कि प्रदेश में एबीवीपी और भाजपा के कार्यकर्ता भी भजनमंडली से परेशन है और विदाई का समय आ गया है।
एक और यूजर ने लिखा कि भारत के इतिहास में ऐसी बेइज्जती किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री की नहंी हुई है अबकी बार 400के पार।
ऐसे लाखों पोस्ट भजनलाल हटाओ राजस्थान बचाओं के हैशटेग के साथ लगातार किए जा रहे हैं। हालांकि इसमें सीधे तौर पर तो किसी भी संगठन अथवा व्यक्ति का सहयोग नहीं दिखाई दे रहा है। दरअसल बीते दिनो नागौर सांसद और आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल के घर पर बकाया बिजली के बिल को लेकर विद्युत विभाग की टीम पहुंची और कनेक्शन काट दिया। जिसके बाद हनुमान बेनीवाल को विधायक आवास खाली करने का नोटिस थमा दिया गया। ऐसे में आरएलपी के कार्यकर्ता आक्रोशित है और लगातार सीएम के खिलाफ हैशटेग टै्रंड कर रहा है। लगातार प्रदेश ही नहीं देशभर में राजस्थान के लोग इस हैशटेग के साथ पोस्ट कर रहे हैं।