Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 24 वर्षीय विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त करने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में पांचू पुलिस थाने में मृतका के ससुर रामेश्वरलाल मेघवाल निवासी कक्कू ने रिपोर्ट दी है।
परिवादी ने बताया कि उसकी पुत्रवधू छोटी देवी पत्नी देवाराम ने रोही कक्कू में 3 जुलाई की शाम को करीब 6 बजे के आसपास ढ़ाणी में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। परिवादी ने बताया कि उसकी पुत्रवधू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।