100 रूपए के शुल्क में अब विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी का हुआ शुभारंभ

100 रूपए के शुल्क में अब विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी का हुआ शुभारंभ

social work कर्मवान फाउंडेशन का नवाचार
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में आज एक नवाचार की शुरूआत की गयी है जो कि आने वाले वर्षो में मिशाल साबित होगी। ये नवाचार किया है कर्मवान फाउंडेशन के युवाओं ने। कहते है कि युवा अगर कुछ ठान ले तो कुछ भी नामुमकिन नहीं हैं,ऐसा ही कर दिया है बीकानेर के युवाओं ने। कर्मवान फाउंडेशन पूर्व में भी सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यो में अग्रणी भूमिका रहा है। ऐसे में एक और नवाचार शहर के होनहारों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान के क्षेत्रीय सह संपर्क प्रमुख योगेन्द्र ने पुष्करणा स्कूल के पास स्थित लाइब्रेरी के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि अगर युवा शक्ति समाज को दिशा देने की पहल करे तो मामूली प्रयास भी बड़े बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह लाइब्रेरी विद्यार्थियों को उनकी पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मददगार साबित होगी। साथ ही उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने,संस्कारवान बनने और अपनी संस्कृति को बचाने में आगे आने का आह्वान कि या। इस मौके पर कर्मकांडी पंडित नथमल पुरोहित ने कहा कि युवाओं की यह पहल समाजसेवा का बेहतरीन उदाहरण है। यह न केवल जरूरतमंद छात्रों को शिक्षित करने में मदद करेगी,बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास के लिए एक प्रेरणादायक कदम है।

 

विशिष्ट अतिथि नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने कहा कि समाज में समूचित विकास जागरूक एवं जिम्मेदार लोगों की सक्रिय भागीदारी से ही सुनिश्चित किया जा सकता है। यदि शहर,समाज के शिक्षाविद्,उच्चस्थ अधिकारी,कर्मचारी,जिम्मेदार,ऊ र्जावान जागरूक नागरिक ठान ले तो हर शहर की कायापलट हो सकती है। रांका ने शहर में इस प्रकार की ओर लाइब्रेरी खोलने की आवश्यकता जताते हुए हर संभव मदद की पहल की। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने कहा कि लाइब्रेरी खुलने से युवाओं को खासी सहूलियत होगी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में आसानी होगी। सही मार्गदर्शन के अभाव में युवा किताबों से दूर होकर मोबाइल के करीब हो रहे हैं।

 

जो चिंता का विषय है। समाजसेवी राजेश चूरा ने कहा कि युवाओं ने जिस जूनुन का परिचय देकर यह बीड़ा उठाया है। वो मील का पत्थर साबित होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने कहा कि महज सौ रूपये में इस प्रकार की अध्ययन की सुविधा वास्तव में साधूवाद का काम है। कर्मवान फाउण्डेशन के अध्यक्ष वेद व्यास ने बताया कि इस मुकाम में अनेक दानदाताओं का सहयोग रहा। उन्होंने भवन उपलब्ध करवाने वाले बेसिक स्कूल के संस्थापक नारायण व्यास का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इनके इस कदम ने हौसलों की उड़ान भरने का अवसर दिया और आज फाउण्डेशन की टीम ने इस सपने को साकार किया।

 

व्यास ने बताया कि शिक्षा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने तथा ज्ञान को व्यवसायिक लाभ से मुक्त करने के उद्देश्य से इसकी स्थापना की। इसमें विद्यार्थियों से केवल 100 रूपये मासिक अनुशासन शुल्क लिया जाएगा, जिससे संचालन की नियमितता बनी रहे। इस पहल से विद्यार्थियों में नियमित अध्ययन,लर्निंग रिसोर्स का आदान-प्रदान और समर्पित समय देने जैसी आदतों का विकास होगा। लाइब्रेरी की स्थापना के उपरांत,यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कक्षाएं भी संचालित की जाएंगी। जिससे विद्यार्थियों को मार्गदर्शन और सहायक वातावरण प्राप्त हो सके। कोषाध्यक्ष संतोष पुरोहित ने आएं हुए अतिथियों का आभार जताया।

ये मिलेगी सुविधाएं
उपसचिव विक्रम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि महज सौ रूपये शुल्क में संचालित इस लाइब्रेरी में विद्यार्थियों को वातानुकुलित कक्षा कक्षों में अध्ययन करने के साथ फ्री वाईफाई सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं पंजीकृत प्रत्येक विद्यार्थी को बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करवानी पड़ेगी। वहीं आने जाने वाले हर एक शख्स पर सीसीटीवी कैमरों की पैनी नजर रहेगी। नियमित रूप से अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को शीतल पेयजल की व्यवस्था के साथ आने वाले समय में ओर भी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

इनकी रही गरिमामय उपस्थिति
कार्यक्रम में विजय आचार्य,अखिलेश प्रताप सिंह,गोकुल जोशी,जसराज सिंवर,दाऊ लहरी,बृजमोहन पुरोहित,विकास तापडिय़ा,
भवानी पाईवाल,अनिल शुक्ला,चंद्रमोहन जोशी,कौशल शर्मा,भगवान सिंह मेड़तिया, बजरंग तंवर,कैलाश भार्गव,सुनील भांभू,अयूब कायमखानी,आशा आचार्य,अनिल हर्ष,पवन स्वामी,ऋषि पारीक,गणेश सेवग,मांगीलाल गोदारा,काननाथ गोदारा,सुनील रामावत,मुकुंद व्यास,नवनीत व्यास,गजेंद्र सिंह भाटी,दिनेश पारीक,जितेंद्र श्रीमाली,जय किशन पुरोहित,भैरू तंवर,गिरधर जोशी,अनिल पुरोहित,सुरेन्द्र जोशी,विपिन पुरोहित,गोविंद शर्मा,भव्यदत्त भाटी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!