HTML tutorial

भारत बंद को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट,संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष फोकस,पढ़ें खबर





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में कल 21 अगस्त को भारत की घोषणा की गयी है। जिसको लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। बीकानेर में इसका कई समाज के प्रतिनिधियों ने बैठक कर बंद का विरोध किया है। वहीं बीते दिनों डीजी ने इस सम्बंध में बैठक कर निर्देश दिए है। भारत बंद के बाद जिला कलक्टर ओर आईजी दोनो पल-पल पर नजर बनाए हुए है। आईजी ओमप्रकाश पासवान ने संभाग के चारों जिलों को संवेदनशील चिन्हित किया है। जहां पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी। पुलिसकर्मियों के अवकाश पर भी रोक लगा दी गई है।शहर में सदर पुलिस थाना क्षेत्र, कोलायत और खाजूवाला को संवेदनशील माना जा रहा है। इन क्षेत्रों में स्थान पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात रहेगा।
सभी पुलिस थानों को एसएचओ को मुस्तैद रहने और सूचनाएं जुटाने के लिए कहा गया है। गुप्तचर एजेंसियों को भी सक्रिय कर दिया गया है। अभी तक बीकानेर में अधिकृत रूप से किसी संगठन, संस्था ने बंद की अगुवाई नहीं की है। पुलिस अधिकारियों को आज स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है।

error: Content is protected !!