HTML tutorial

कुछ मिनटों की देर होती तो हर्षोलाव में डूब जाता युवक,ट्यूब के सहारे बची जान





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मानसून का दौर जारी है। जिसके चलते तालाबों में पर्याप्त मात्रा में पानी भी आ गया हे। गोळ और गंठों के शौकीन जैसे-तैसे तालाब पर पहुंच ही जाते है लेकिन कई मर्तबा इन तालाब में नहाने के दौरान जान पर आफत बन आती है। ऐसी ही खबर सामने आयी है हर्षोलाव तालाब से। जहां पर बीती रात को करीब 11 बजे के आसपास कमल नाम का युवक तालाब में कूदा। आसपास के लोगों को युवक के कूदने की आवाज आई लेकिन कुछ ही पलों में चिल्लाने की भी आवाज आई तो आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे। जहां पर युवक मदद के लिए आवाज दे रहा था। युवक खुद को बचाने के लिए हाथ-पैर मार रहा था। इस पर आसपास के लोग तुरंत मंदिर के अंदर पहुंचे और वहां से ट्यूब लेकर आए। इस ट्यूब को तालाब में फैंककर युवक को बाहर निकाला गया। अगर कुछ समय देर की जाती तो शायद युवक की जान भी जा सकती थी।

error: Content is protected !!