HTML tutorial

राजाराम फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम,वृक्ष ही जीवन का आधार




राजस्थान फर्स्ट न्यूज़,बीकानेर। राजाराम फाउंडेशन द्वारा जस्सूसर गेट स्थित रावतमाल जी उद्यान में वृक्षारोपण कार्यक्रम में संत समाज योगी श्री विलास नाथ जी महाराज ( मठाधीश श्री चैन नाथ जी धूणा) के आशीर्वचन से व अशोक परिहार विश्व हिंदू परिषद बीकानेर प्रांत उपाध्यक्ष के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में संत श्री विलास नाथ जी योगी ने वृक्ष से धर्म का संबंध व आध्यात्मिक महत्व एवं मनुष्य के दैनिक जीवन में समस्याओं के समाधान में वृक्षों के महत्व का आशीर्वचन दिया। अशोक परिहार ने वृक्षों के औषधीय गुण के संबंध में जानकारी देते हुए वृक्षों का आयुर्वेद से संबंध बताया व मानव जीवन के लिए कल्याणकारी बताया।
फाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल पारीक ने संचालन करते हुए राजाराम फाउंडेशन की और से आओ वृक्ष लगाए अभियान की गतिविधियों से अवगत करवाते हुए आगे की कार्य योजनाएं बताई। अनुपम पारीक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में फाउंडेशन के महामंत्री चन्द्रशेखर श्रीमाली,उपाध्यक्ष राकेश पारीक सहित समाज के गणमान्यजन भंवरलाल, किशनलाल पांडिया,एडवोकेट द्वारका तिवाड़ी,कर्मचारी नेता राज कुमार व्यास,दाउलाल गहलोत, चन्द्र प्रकाश सुथार, मनोज पारीक, श्याम पारीक, तरुण पारीक, तरूण स्वामी, नवरत्न तिवाड़ी,राजेश पारीक, बलदेव सुथार,भीमा, रामसा गहलोत आदी लोग सम्मिलित हुए।

error: Content is protected !!