राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। करमीसर रोड ठंगाल भेरू मंदिर के पीछे खुले पड़े डंपिंग यार्ड में एक गौ माता गंदगी के दलदल में फंस गई। स्थानीय लोगों ने जब देखा तो परमार्थ सेवा समिति से संपर्क कर सहायता टीम बुलाई और आम लोगों और टीम के लोगो द्वारा गौ माता को गंदगी से बाहर निकाला गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार इस जगह में बड़े तादाद में शहर का कचरा इक_ा होता है जिसे खाने के लिए आसपास के भूखे निराश्रित और डेयरी वाले को गौ वंश इकठ्ठा हो जाते हैं। जिसके फलस्वरुप वह बड़ी तादाद में यहां पॉलीथिन खाते हैं ।
यहां पर आए दिन कोई न कोई गौ माता इस दलदल में फंसकर दुर्घटना का शिकार होती है। परमार्थ सेवा समिति के अध्यक्ष अविनाश व्यास “श्रीधर” ने बताया कि जब हमे इस बात की सूचना मिली तो उनकी टीम के जुगल पूरी, हरीश भाटी, पृथ्वीराज व्यास,अनिल, विशाल भार्गव मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों के सहयोग से गौ माता को जैसे तैसे बाहर निकाला गया, फिर जीव रक्षा दल की एंबुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु गौ माता को अस्पताल भिजवाया गया लेकिन यदि डंपिंग यार्ड ऐसे ही खुला रहा तो न जाने सैकड़ो गौ माता यहां पॉलीथीन कचरा खाकर बीमार पड़ेगी और ऐसी दुर्घटनाओं का शिकार होकर मारी जाएगी। ऐसे में स्थानीय लोग और तमाम जीव प्रेमी मांग करते हैं कि प्रशासन इस डंपिंग यार्ड को कवर करवाने का कष्ट करें ताकि ऐसी घटनाओं से होने वाली गौ हत्या से बचा जा सके।
Leave a Comment