Cylinder Price
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। हर महीने की एक तारीख को गैस सिलेंडर की दामों की समीक्षा की जाती है। जिसके चलते कभी दामों में बढ़ोतरी तो कभी कटौती की जाती रही है। इसी के चलते 1 जुन को गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की गयी है। तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 24 रुपये घटा दिए हैं। अब 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 1,723.50 रुपये में मिलेगा। ये नई कीमतें 1 जून से लागू हो जाएंगी।
ये लगातार दूसरा महीना है जब कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है। मई की शुरुआत में भी कंपनियों ने 14.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की थी। इसका सीधा असर होटल, रेस्टोरेंट और फूड इंडस्ट्री जैसी सेवाओं पर पड़ेगा, जहां इस गैस का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है।