You are currently viewing बीकानेर में सैन्य गतिविधियों की जानकारी के लिए आए थे पाकिस्तानी ड्रोन,देखें वीडियो-opertion sindoor

बीकानेर में सैन्य गतिविधियों की जानकारी के लिए आए थे पाकिस्तानी ड्रोन,देखें वीडियो-opertion sindoor

opertion sindoor बीएसएफ के डीआईजी ने दी जानकारी
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ऑपरेशन ङ्क्षसदूर की सफलता के बाद पहली बार बीकानेर में बीएसएफ के डीआईजी ने ऑपरेशन ङ्क्षसदूर को लेकर जानकारी दी। डीआईजी अजय लूथरा ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बॉर्डर के इलाकों को निशाना बनाने की फिराक में था। ड्रोन के जरिए पाकिस्तान आर्मी और एयरफोर्स के मूवमेंट की जानकारी लेना चाह रहा था। अधिकांश ड्रोन चीन और टर्की के बने हुए थे। इन सर्विलांस ड्रोन के बारे में बीएसएफ ने समय रहते आर्मी और एयरफोर्स को रिपोर्ट किया, जिसके दम पर इन्हें विफल कर दिया गया।

डीआईजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बॉर्डर इलाकों में ड्रोन हमलों से जुड़ी तमाम जानकारियां दीं। उन्होंने कहा- बीएसएफ ने न सिर्फ सीमा की रक्षा की बल्कि एयरफोर्स और आर्मी को लगातार इनपुट दिए, जिसके दम पर पाकिस्तान की सभी नापाक कोशिशों को नाकाम किया गया। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान बीकानेर सेक्टर ने पूरी मुस्तैदी के साथ अपने काम को अंजाम दिया था।
लूथरा ने बताया- जैसलमेर और बीकानेर में पाकिस्तानी ड्रोन बड़ी संख्या में पाकिस्तान ने भेजे थे। जो पाकिस्तानी ड्रोन बीकानेर की तरफ आए थे, वो सर्विलांस करने आए थे। उनका मकसद सैन्य गतिविधियों की जानकारी करना था।