Black out राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियेां को लेकर आज राजस्थान में आज ब्लैक आउट हुआ। अलग-अलग जिलों में अलग-अलग समय पर यह ब्लैक आउट किया गया। बीकानेर में 8 बजे से 8:15 तक ब्लैक आउट किया गया। इस दौरान आमजन के साथ-साथ सिस्टम की खामियां एक बार फिर सामने आयी है। रात 8 बजने के साथ ही कुछ स्थानों पर सायरन सुनाई तो कुछ जगहों पर सायरन की आवाज का आभास ही नहीं हुआ,वहीं कई जगहों पर लाइट चली गई तो कई जगहों पर सड़कों पर लाइट ऑन दिखी। शहर के कोटगेट पर अधिकांश वाहनों की लाइट भी चालू दिखाई दिए।
प्रशासन के निर्देशों के बावजूद ब्लैक आउट को लेकर आमजन बेपरवाह नजर आया। कई घरों और दुकानों में भी इंवेटर की लाइटों से लाइट जलाई जा रही थी।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment