राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफीम के साथ एक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पांचू पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने एसपी कावेंद्र सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी रामकेश मीणा की टीम ने बीकानेर निवासी राजेंद्र को 500 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। इससे पहले गुरुवार रात को भी पांचू पुलिस ने भारतमाला सड़क मार्ग पर खानूवाली निवासी बीरबल को दो किलो डोडा पोस्त के साथ पकड़ा था। पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। अब पुलिस टीम अफीम बरामदगी से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश में जुटी है।
