You are currently viewing नोतपा हुआ नो तपा,आज इन जिलों में बारिश की संभावना,चलेगी हवाएं-Weather report 

नोतपा हुआ नो तपा,आज इन जिलों में बारिश की संभावना,चलेगी हवाएं-Weather report 

Weather report 
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गर्मी के इस मौसम में इस बार नौतपा बेअसर दिखाई दे रहा है। 2 जून को नौतपा खत्म होगा और बारिश के बीच नौतपा खत्म हो सकता ळै। मौसम विभाग के अपडेट के हिसाब से एक जून से ही बूंदाबांदी का दौर शुरू होगा। तापमान 40 डिग्री के करीब आएगा। यानी लू से के साथ तपिश से भी राहत मिलने की संभावना है।25 मई से नौतपा आया। इस नौतपा ने 3 रूप दिखाए। इसी नौतपा में दो बार आंधी आई। इसी नौतपा में बुधवार को एक मिलीमीटर बारिश का शगुन भी हुआ और एक जून से वापस बारिश के आसार हैं। इस बार नौतपा मिला जुला रहा।
मौसम विभाग ने आज पाली,अजमेर,भीलवाड़ा,नागौर,सीकर,झुझुनूं,जयपुर में मेघगर्जन के साथ हल्की,मध्यम बारिश और धूलभरी आंधी चल सकती है। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बीकानेर,जोधपुर,श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़,चुरू,टोंक,बूंदी,राजसमंद,अलवर में तेज हवा के साथ हल्की वर्षा की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया है।