corona update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कोरोना देशभर में एक बार फिर धीरे-धीरे पांव पसार रहा है। जिसके चलते लगातार मामलों में बढ़ोतरी हो रही हे। राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 15 नए केस सामने आए हैं। इसमें 9 जयपुर में, 2 जोधपुर और 4 उदयपुर में मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। पिछले दिनों पुणे स्थित एनआईवी में भेजे गए 4 मरीजों के सैंपल में पॉजीटिव मिले है। देश के पश्चिमी और दक्षिणी राज्यों में इन दिनों इन दोनों वैरिएंट के केस ज्यादा आ रहे हैं।
वहीं डॉक्टरों का मानना है कि लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। बस सतर्क रहे और भीड़भाड़ के एरिया में जा रहे बच्चों, बुजुर्गों और कोमोरबिडिटी (पुरानी बीमारी वाले मरीज) को हो सके तो मास्क का उपयोग करना चाहिए।
हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में इस साल अब तक कुल 54 केस सामने आ चुके हैं। एक मरीज की मौत इस बीमारी से हुई है। जिलेवार रिपोर्ट देखें तो सबसे ज्यादा जयपुर में 26 केस आए हैं। बीकानेर में भी इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर है। कोरोना को लेकर तैयारियां की जा रही है। पीबीएम में इसको लेकर पुरा वार्ड भी फिर से तैयार किया गया है।
Leave a Comment