राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पिता-पुत्र के साथ मारपीट कर हजारों रूपए छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में सतासर निवासी रविन्द्र ङ्क्षसह ने हजारी,रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना मोमासर से आड़सर सतारा फांटे के पास 18 मई की शाम की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसके पिता व उसके साथ मारपीट की और जेब से 8500 रूपए छीनकर ले गए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने देख लेने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
