Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ज्वैलरी की दुकान से 15 लाख से अधिक का सोना,आभूषण पार कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोतवाली पुलिस थाने में स्वरूप आदक ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना जालपा मार्केट सिटी कोतवाली के पीछे 18 मई की है। परिवादी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसकी दुकान से रात में लगभग 175 ग्राम सोने के आभूषण व सोना चोरी कर ले गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।