पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने इस पद से दिया इस्तीफा





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अचानक अपने एक पद से इस्तीफा दे दिया है। डोटासरा ने राजस्थान विधानसभा की प्राक्कलन समिति ‘ख के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया। डोटासरा ने अपने त्यागपत्र में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के हालिया निर्णयों पर सवाल उठाते हुए उन्हें संविधान की मूल भावना के खिलाफ और पक्षपातपूर्ण करार दिया। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि जब लोकतंत्र के मंदिर में निष्पक्षता पर सवाल उठते हैं, तो चुप रहना जनादेश का अपमान है।
गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर जानकादी शेयक करते हुए कहा कि राजस्थान विधानसभा की प्राक्कलन समिति ‘ख के सदस्य पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की निष्पक्षता सर्वोच्च होती है, लेकिन जब निर्णय पद की गरिमा की विपरित और पक्षपातपूर्ण प्रतीत हों तो यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए घातक है।

HTML tutorial

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!