राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जरूरत के समय ब्याज पर पट्टा गिरवी रख पैसे लेने और पैसे देने के बाद भी पट्टा नहीं देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में लूणकरणसर पुलिस थाने में वार्ड नं. 3 में रहने वाली मंजूदेवी ने सुरेन्द्र पिरतानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 22 अगस्त 2022 की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि उसके पति को पैसे की जरूरत थी तो आरोपी से पैसे ब्याज पर लिए। जिसके एवज में पट्टा गिरवी रखा लेकिन ब्याज सहित पैसे देने के बाद भी आरोपी ने उसे पट्टा वापिस नहीं दिया है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।