राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। भारत पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ रहा है। गुरुवार को दिन भर बॉर्डर पर तनाव के चलते हलचल तेज रही। देर शाम को पाकिस्तान ने नापाक हरकत की और हमले का नाकाम प्रयास किया। जिसको भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। नापाक हरकत के चलते बॉर्डर से लगने वाले इलाकों में एतिहात के तौर पर ब्लैक आउट कर दिया गया है।
तनाव के इस माहौल में देश के नागरिक होने के नाते किसी भी खबर को बिना पुष्टि के आगे ना भेजे और। ना ही अफ़वाह पर ध्यान दे। देश के जागरूक नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए सोशल मीडिया के साथ साथ अपने आस पास की गतिविधियों पर नजर रखें और संदिग्ध हो तो पास के थाने में तुरंत सूचना करे साथ ही पूरी तरीके से नियमों को फॉलो करे।