राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। भारत पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ रहा है। लगातार बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान की और से मिसाइल से अटैक करने का प्रयास किया गया।
पाकिस्तानी ड्रोन्स ने जम्मू एयरपोर्ट और पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाया। भारतीय S-400 मिसाइलों ने सभी पाकिस्तानी ड्रोन्स मार गिराए हैं।”
इस बीच जम्मू,राजस्थान,पंकज के बॉर्डर इलाको में रात 8 बजे से ही ब्लैकआउट कर दिया गया है।
राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान ने ड्रोन्स अटैक का प्रयास किया है। जम्मू के पास पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया है। राजस्थान के सभी बॉर्डर वाले जिलों में ब्लैकआउट कर दिया गया है। पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान हाई अलर्ट पर हैं।