Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी विरोध प्रदर्शन के बीच बवाल हो जाने का मामला सामने आया है। घटना जयपुर के जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद से जुड़ी है। इस सम्बंध में भाजपा के विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार देर रात पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में विधायक बालमुकुंद आचार्य अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन के लिए बड़ी चौपड़ पहुंचे। यहां ‘जय श्री राम के नारे लगे और कई दीवारों पर पोस्टर चिपकाए गए। प्रदर्शनकारियों का काफिला जब जामा मस्जिद के सामने पहुंचा तो विवाद हो गया। और यही घटना विवाद की जड़ भी बनी।
आरोप है कि विधायक आचार्य ने मस्जिद की सीढिय़ों पर ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखे पोस्टर खुद चिपकाए और उन पर पैर भी रखा। जिससे वहां मौजूद लोगों में आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मस्जिद के बाहर जमा हो गए और विधायक के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया।
Leave a Comment