HTML tutorial

खाने की बात को लेकर पुलिसकर्मियों ने ढ़ाबे में की तोडफ़ोड़,तीन निलंबित





राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। ढ़ाबे पर खाने की बात को लेकर तोडफ़ोड़ करने की खबर सामने आयी हे। जिसके बाद एक्शन में एसपी तेजस्विनी गौतम ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मामला देशनोक का है। जहां पर रविवार की देर रात को जय अंबे ढ़ाबे पर पहुंचे और खाने की बात की। ढ़ाबे पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण संचालक ने अपने दूसरे वाले ढ़ाबे पर खाने की बात कही। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने झगड़ा करना शुरू कर दिया। एकबारगी वे कैंपर गाड़ी लेकर वहां से चले गए और कुछ देर बाद वापस आकर ढाबे पर तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। बिना नंबर की कैंपर गाड़ी बैक लेकर वहां रखी कुर्सियों, टेबल व अन्य सामान पर चढ़ा दी। हंगामा हुआ तो लोग इक_े हो गए।
इसकी शिकायत जैसे ही थानाधिकारी सुमन शेखावत के पास पहुंची तो थानाधिकारी मोके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों के नशे में होने की शिकायत पर कांस्टेबल ईश्वरसिंह का मेडिकल मुआयना कराया गया। नरेशराज को थाने बुलाया गया, लेकिन वह नहीं पहुंचा। इसलिए उसका मेडिकल नहीं हो पाया। सोमवार को पूरे घटनाक्रम का पता चलने पर एसपी तेजस्विनी गौतम ने कांस्टेबल ईश्वरसिंह, नरेशराज व शिवचरण को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच नोखा सीओ हिमांशु शर्मा को सौंपी गई है। पुलिस मामले की जंाच में जुटी है।

error: Content is protected !!