You are currently viewing महादेव बाबा के मंदिर में भगदड़, 7 कांवडिय़ों की मौत

महादेव बाबा के मंदिर में भगदड़, 7 कांवडिय़ों की मौत

राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर,12 अगस्त। सावण के पवित्र माह में भोलेनाथ के भक्तों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। बिहार के जहानाबाद में श्रावणी मेले के दौरान सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़ मच गई। इसमें 7 कांवडिय़ों की दबने से मौत हो गई। हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हैं। घटना रविवार की देर रात करीब 12 बजे की है। जानकारी के अनुसार मंदिर के पास फूल दुकानदारों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद ही अफरा-तफरी मची। लोग एक-दूसरे पर चढ़कर आगे बढऩे लगे। जिससे अफरा-तफरी मच गयी। वहां मौजूद लोगों के अनुसार कम से कम 10 से 15 लोगों की मौत हुई होगी और 50 से 60 घायल लोग हुए होंगे।