29 को होगी शहर में मैराथन,पोस्टर का हुवा विमोचन

राजस्थान फर्स्ट न्यूज़,बीकानेर। हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस पर एकलव्य फ़ाउण्डेशन राजस्थान व क्रीड़ा भारती बीकानेर की ओर से बीकानेर शहर में आगामी 29 अगस्त को 4th “रन फॉर फिट बिकाणा” का आयोजन किया जा रहा हैं। एकलव्य फ़ाउण्डेशन के अध्यक्ष दानवीर सिंह भाटी ने बताया कि रन फॉर फिट बीकाणा मैराथन के आयोजन की सफलता को लेकर पोस्टर जारी किया गया है।

29 को होगी शहर में मैराथन,पोस्टर का हुवा विमोचन

बीकानेर में 29 अगस्त को होने वाली इस मैराथन दौड़ के पोस्टर का विमोचन गुरुवार को बीकानेर के पूर्व विधानसभा की विधायक सिद्धि कुमारी व बीकानेर पश्चिम विधानसभा के विधायक जेठानंद व्यास ने किया। इस मौके पर विधायक सिद्धि कुमारी ने कहां की खेल दिवस के उपलक्ष पर खिलाड़ियों के द्वारा किया जा रहे ऐसे आयोजन से शहर के लोगों में खेल और सेहत को लेकर जागरूकता आएगी। विधायक जेठानंद व्यास इस मौके पर कहा कि बीकानेर के युवाओं का खेलों में जितना ज्यादा रूझान होगा उतना ज्यादा नशे की प्रवृत्ति से दूरी बनेगी। इस मौके पर दोनों विधायकों ने आयोजन समिति के गजेन्द्र सिंह राठौड़ अध्यक्ष क्रीड़ा भारती बीकानेर, क्रीड़ा भारती के रामेन्द्र कुमार हर्ष , बॉक्सिंग कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़ , बास्केटबॉल कोच दिलीप बिश्नोई आदि को रन फोर फिट बीकाणा की सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं दी। भाटी ने बताया कि ” रन फॉर फिट बीकाणा” 29 अगस्त गुरुवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम से शुरू होकर पब्लिक पार्क तक आयोजित होगी। जिसका मुख्य उद्देश्यं “ नशा मुक्त और संस्कार युक्त “ बीकानेर की कल्पना को साकार करना है।इसमें बीकानेर के सभी खेलों के खिलाड़ी व खेलप्रेमी व सामाजिक संगठनों के लोग मोज़ूद रहेंगे। इस मौके पर बीकानेर के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान भी किया जाएगा। इस मैराथन में बीकानेर के सभी खेलो के सभी वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जिसमें काफी संख्या में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी होंगे। खेल दिवस पर आयोजित रन फॉर फिट बिकाणा राजस्थान का सबसे बड़ा आयोजन होता है। पिछले वर्ष इसमें तीन हजार से अधिक खिलाड़ियों एव खेल प्रेमियों ने भाग लिया था तथा इस वर्ष 10 हजार के लगभग राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी, खेल प्रेमी, सामाजिक संगठनों के लोग व बीकानेर के आमजन इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनेंगे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!