Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पिकअप द्वारा बाइक को टक्कर मारने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में कालु पुलिस थाने में काजियों का मोहल्ले में रहने वाले मो. मुबारिक ने पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 10 अप्रैल की रात को साढ़े ग्यारह बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि फारूक बाइक से जा रहा था। इसी दौरान पीछे से बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेक्टर में जा गिरा। जिससे उसके सिर में चोटें लगी और मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।