राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। तेज बारिश का दौर जारी है। मानसून पुरी तरह से सक्रिय है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का कोटा पुरा हो चुका है लेकिन फिर लगातार बारिश का दौर जारी है। बीकानेर सहित प्रदेश के अनेक जिलों में गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन उमस जारी है। जिसके चलते हर कोई इन्द्र देवता से अरदास कर रहा हे कि मौसम ठीक हो। इसी बीच विभाग ने बताया कि प्र्रदेश के उदयपुर, सिरोही, प्रतापगढ़, झालावाड़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों को छोड़कर शेष सभी जिलों में औसत से अधिक बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने आज अलवर और भरतपुर में भारी बारिश के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं अजमेर,बारां,भीलवाड़ा,बूंदी,चित्तोडग़ढ़,दौसा,धौलपुर,जयपुर,झालावाड़,झुझुनूं,करौली,कोटा,राजसमंद,सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक,बीकानेर,चुरू,हनुमानगढ़,नागौर,पाली,श्रीगंगानगर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

Leave a Comment