Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बीकानेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाखों की नशीली एमडी जप्त की है। यह कार्रवाई पांचू पुलिस ने ऑपरेशन फ्लैश आउट के तहत की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान कैलाश मेघवाल और आसाराम के पास से करीब 42 ग्राम अवैध एमडी जप्त की है।पुलिस ने आरोपियों के पास से एमडी बिक्री के 68500 और एक बाइक जप्त की है। पुलिस ने दोनों को आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पकड़ी गई अवैध एमडी की बाजार में कीमत लाखों रुपए में आम की जा रही है। कार्रवाई में कांस्टेबल अमित कुमार व लीलाराम की अहम भूमिका रही।
