You are currently viewing इस प्रदेश में 15 स्थानों के सीएम ने बदले नाम,पढ़ें खबर-cm latest news 

इस प्रदेश में 15 स्थानों के सीएम ने बदले नाम,पढ़ें खबर-cm latest news 

cm latest news  राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 15 स्थानों के नाम बदलने की बड़ी खबर सामने आयी है। खबर उतराखंड से जुड़ी है। जहंा पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने  बड़ा फैसला लिया है। सीएम धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में 15 स्थानों के नाम में बदल दिए हैं। हरिद्वार जिले में स्थित औरंगजेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर कर दिया गया है। इसी तरह गाजीवाली को आर्य नगर कर दिया गया है। नाम बदलने को लेकर उत्तराखंड सरकार का कहना है कि यह निर्णय स्थानीय लोगों की भावनाओं और सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखकर लिया गया है। जिससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सकें।भगवानपुर ब्लॉक के औरंगजेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर कर दिया गया। बहादराबाद ब्लॉक के गाजीवाली का नाम आर्य नगर किया गया। चांदपुर का नाम ज्योतिबाफुले नगर किया गया। नारसन ब्लॉक के मोहम्मदपुर जट का नाम मोहनपुर जट कर दिया गया। खानपुर कुर्सली का नाम आंबेडकर नगर किया गया। खानपुर ब्लॉक के इदरीशपुर का नाम नंदपुर कर दिया गया। खानपुर का नाम अब कृष्णपुर हो गया। अकबरपुर फाजलपुर का नाम विजयनगर किया गया है। देहरादून नगर निगम के मियांवाला का नाम रामजीवाला कर दिया गया। विकासनगर ब्लॉक का पीरवाला का नाम केसरी नगर हो गया। चांदपुर खुर्द का नाम पृथ्वीराज नगर किया गया। सहसपुर ब्लॉक के अब्दुल्लापुर का नाम दक्षनगर किया गया है। नवाची रोड का नाम अटल मार्ग किया गया है। पनचक्की से आईटीआई मार्ग का नाम गुरु गोवलकर मार्ग हुआ है।