राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश के सभी अस्पतालों में ओपीडी का समय बदल गया है। एक अप्रैल से ओपीड़ी सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
नए शेड्यूल के मुताबिक ओपीडी का समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। अभी सर्दियों के सीजन के चलते ओपीडी का समय सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक रहता है। अब गर्मियों का सीजन शुरू होने के साथ ही इसमें बदलाव कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग ने पिछले दिनों सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों संग बैठक कर गर्मी के सीजन को देखते हुए हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों के लिए धूप-गर्मी से बचाव के पर्याप्त प्रबंधन करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए सभी हॉस्पिटलों में ओपीडी, आईपीडी एरिया में कूलर, पंखे, एसी की व्यवस्था करने के अलावा पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है, ताकि हॉस्पिटल में इलाज करवाने के लिए आने वाले मरीजों को गर्मी के कारण परेशान न होना पड़े।

Leave a Comment