राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सैल्समेन द्वारा कंपनी के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर पुलिस थाने में पवनपुरी निवासी नकुल गुप्ता ने सैल्समेन प्रमेन्द्र माथुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि प्रमोद माथुर मोरबी ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड में सैल्समेन है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने ग्राहक शुभम व्यास के प्राप्त किए गए रूपए में से 1 लाख 55 हजार रूपए अपने पास रख लिए। जब मांगे तो आरोपी ने पैसे देने से साफ इंकार कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गंगाशहर: सैल्समेन पर ग्राहक से लिए डेढ़ लाख रूपए गबन करने का आरोप
