राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। अज्ञात वहाँ को टक्कर से एम्बुलेंस चालक की मौत हो जाने की खबर सामने आई है। घटना नापासर थाना क्षेत्र की है। जहाँ पर 23 जनवरी की रात को अज्ञात वाहन ने एम्बुलेंस को टक्कर मार दी। जिसमें एंबुलेंस चालक की मौत हो गई। इस संबंध में नापासर थाना क्षेत्र राजूराम अज्ञात वाहन चालक के लिए मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया उसका भाई रात को एम्बुलेंस लेकर जा रहा था इसी दौरान आगे चल रहे वाहन चालक ने गाड़ी के ब्रेक लगा दिए। जिसके चलते उसके भाई की एम्बुलेंस गाड़ी से टकरा गई और इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Screenshot