You are currently viewing अधिकारियों पर किया हमला और गाड़ी को लगा दी आग

अधिकारियों पर किया हमला और गाड़ी को लगा दी आग

राजस्थाान 1st न्यूज,बीकानेर। पेशाब के लिए रूके अधिकारियों पर हमला कर देने की खबर सामने आयी है। खबर श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ से जुड़ी है। इस सम्बंध में एक्सईएन घनश्याम अग्रवाल ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ एक रिसोर्ट में डिनर करने के लिए गये थे। वहां पर सभी लोगों ने खाना खाया और वापस थर्मल कॉलोनी के लिए रवाना हो गए। रास्ते में टॉयलेट करने के लिए उतरे। इसी दौरान एक बोलेरो में कुछ लोग आए। बोलेरो में सवार लोगों ने उन पर लाठी,डंडो से हमला कर दिया। जिसमें कई लोगों के चोटें आयी है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने वारदात के बाद बोलेरो गाड़ी में आग लगा दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।