You are currently viewing एएसपी की गाड़ी को मारी टक्कर,बाल-बाल बचे,दो पर आरोप

एएसपी की गाड़ी को मारी टक्कर,बाल-बाल बचे,दो पर आरोप

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बदमाशों का पीछा कर रहे पुलिस अधिकारी की टक्कर को टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। घटना सोमवार की रात को पांचू क्षेत्र की है। इस सम्बंध में पांचू पुलिस थानाधिकारी रामकेश मीणा ने जेठाराम,हरीराम व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हे। रिपोर्ट के अनुसार सोमवार रात को एएसपी ग्रामीण कैलाश संदू साधुणा गांव से पुलिस पब्लिक पंचायत के आयोजन से लौट रहे थे। वे तैलियानाडी से पांचू रोड़ पर पहुंचे। तब जेठाराम की ढाणी की तरफ से एक बिना नंबरी बोलेरो कैम्पर गाड़ी आई, जिसके शीशे काले थेँ उसे रुकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुका और गाड़ी को भगा ले गया। इस पर पांचू थानाधिकारी मय टीम एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश संदू ने सरकारी गाड़ी से बोलेरो कैम्पर से पीछा किया। पुलिस टीमों ने करीब चार से पांच किलोमीटर तक पीछा किया। बोलेरो गाड़ी चालक ने एएसपी की गाड़ी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।