राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 12 वर्षीय बालक के लापता हो जाने की खबर सामने आयी है। जानकारी के अनुसार 12 वर्षीय ज्वाला प्रसाद पुत्र लालचंद कातेला निवासी वार्ड नम्बर 20 देशनोक सुबह करीब 7 बजे मंदिर जाने के लिए निकला था लेकिन अब तक वापस नहीं लौटा है। पिता लालचंद कातेला ने अपील की है कि जिस किसी को भी बालक दिखे तो नीचे दिए गए नम्बरों पर अवश्य सूचना दें। 6378692979