HTML tutorial

लगातार चौथे सेमेस्टर में दीक्षित ने किया कमाल,फिर बनी टॉपर





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कहते हैं कि बच्चों की शिक्षा माता-पिता द्वारा दिए गए संस्कारों पर ही टिकी होती है। ऐसा ही कुछ करके दिखाया है सुहानी दीक्षित ने। सुहानी दीक्षित एमजीएसयू में बीए-एलएलबी कर रही है। आज एमजीएसयू के बीए-एलएलबी के चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट जारी हुआ है। जिसमें सुहानी दीक्षित ने 81.33 प्रतिशत से टॉप किया है।

 

इससे पहले जारी हुए तीन सेमेस्टर में भी सुहानी टॉप रही थी। हाल में सुहानी नेपाल के काठमांडू स्कूल ऑफ लॉ में 20 दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है।

 

जो कि 10 से 30 नवम्ब तक चलेगा। सुहानी के टॉप करने पर सुहानी की माता अधिवक्ता सुनीता दीक्षिता और पिता विजय दीक्षित ने कहा कि सुहानी लगातार टॉप कर रही है। इससे ज्यादा खुशी क्या हो सकती है। दीक्षित ने कहा कि सुहानी पढ़ाई के साथ-साथ कोर्ट से जुड़े कार्यो में भी लगातार हमारी मदद करती है।

error: Content is protected !!